महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 3 मार्च यानि कि कल से हो रही है, जो कि 25 मार्च तक चलेगा। इस बजट सत्र के हंगामेदार रहने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही हैं। नवाब मलिक के मुद्दे पर सरकार पहले ही विपक्ष के निशाने पर है। ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बजट सत्र के आगाज से एक दिन पहले चाय पर सभी दलों को आमंत्रित किया है। सीएम की इस टी पार्टी में सत्ताधारी एनसीपी और कांग्रेस तो शामिल होंगी ही। साथ ही बीजेपी को भी इस टी पार्टी के लिए निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम की टी पार्टी में जाने से इनकार कर दिया है।
नवाब मलिक के इस्तीफे तक चुप नहीं बैठेगी बीजेपी
देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विपक्ष इस टी पार्टी का बायकॉट करेगा, जिसे आज शाम सीएम आवास पर रखा गया है। देवेंद्र फडणवीस ने ये ऐलान कर साफ कर दिया है कि बीजेपी किसी भी हाल में नवाब मलिक के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना जारी रखेगी और नवाब मलिक के इस्तीफे के बिना चुप नहीं बैठेगी। आपको बता दें कि बीते दिनों नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में हुई है, जिसके तार दाऊद से जुड़े हैं।
भारत लौटे छात्रों के साथ हुई बदसलूकी की कहानी सुनकर खत्म हो जाएगी यूक्रेन से सहानुभूति
नवाब मलिक के इस्तीफे के लिए विधानसभा में लड़ेंगे- फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हम नवाब मलिक के इस्तीफे के लिए विधानसभा में लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस सरकार के मुखिया शिवसेना के नेता हैं, वह मुंबई को बर्बाद करने वाले दाऊद के पीछे खड़ी है और उनकी पार्टी के नेता दाऊद से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किए जाते हैं और अभी तक उन्हें उनके पद से नहीं हटया जाता।