देहरादून, 09 अगस्त । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को आवासविहीन लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष अभियान शुरू किया। इस दौरान राशन किट और मास्क भी वितरित किए गए।

सोमवार को रायपुर क्रासिंग में आवासविहीन लोगों को राशन किट एवं मास्क वितरित किए। यह राशन किट अक्षयपात्र फाउंडेशन ने उपलब्ध कराए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ भी किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम झुग्गी-झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में टीकाकरण करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक टीकाकरण के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में टीकाकरण की गति में तेजी आई है। मलिन बस्तियों एवं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों का निर्धारित मानक के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार की पूरी तैयारी है। सामाजिक संगठन, संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता सरकार को अच्छा सहयोग दे रहे हैं।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार उपस्थित थे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					