प्रवेशोत्सव पर पेड़वाले गुरुजी ने लिया अनाथ बच्चों को गोद

गोपेश्वर। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली में बुधवार को प्रवेशोत्सव आयोजित हुआ। इस दौरान नवांगतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। पेड़वाले गुरुजी धनसिंह घरिया ने छह अनाथ छात्र-छात्राओं को गोद लिया । उन्हें शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।

राजकीय इंटर कालेज गोदली में आयोजित प्रवेशोत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत ने विद्यालय में प्रवेश लेने पहुंचे छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने पेड़वाले गुरुजी धनसिंह घरिया के प्रयासों की सराहना की। प्रवेशोत्सव के अवसर पर जिन छह छात्र-छात्राओं को गोद लिया गया उनमें जमुना, मधु, अंजली, अर्चना, मुस्कान, अशोक और विपुल शामिल है। इस मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष सज्जन सिंह, प्रधान संतोष सिंह, मीना देवी, विद्यालय के प्रधानाचार्य आरसी शैलानी, मोविन अहमद, धन सिंह घरिया आदि मौजूद रहे।