बिहार की सांस्कृतिक राजधानी बेगूसराय के दिनकर कला भवन प्रेक्षागृह में सोशल कल्चरल एंड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव शनिवार की रात से शुरू हो गया। नाट्य महोत्सव की शुरुआत में देश के अमर शहीद वीर सपूत जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी एवं सेना के अन्य अधिकारियों की याद में प्रेक्षागृह में उपस्थित दर्शको एवं कलाकारों ने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीदों को याद करते हुए संगीत मंडली के युवा कलाकार अमन कुमार, रंजीत कुमार एवं आकाश कुमार ने देशभक्ति गजलांजली अर्पित किया।
महोत्सव के प्रथम दिन वरिष्ठ रंगकर्मी संजय राज ”रोजी” द्वारा लिखित नाटक ”एडम एंड ईव” के सफल मंचन ने दर्शकों को काफी रोमांचित किया। पति-पत्नी के आपसी संबंधों में हो रहे मतभेद से बनते जा रहे पारिवारिक तनाव पर आधारित नाटक ”एडम एंड ईव” एक पारिवारिक कहानी था। जिसमें दिखाया गया कि किस तरह मौजूदा समय में शंका के भ्रम में फंसकर एक सुखी-सम्पन्न, शाश्वत परिवार तनाव की जकड़न में फंसकर खंडित हो जाता है। एक समृद्ध एवं स्वच्छ परिवार में खलल पैदा करने वाले समाज में व्याप्त नकारात्मक पात्र पति-पत्नी के अटूट प्रेम तथा विश्वास की डोर को और भी कमजोर कर परिवार में संकीर्णता प्रकट कर देता है। जिससे परिवार वाद-विवाद में उलझकर न्यायालय का सहारा लेता है। यदि इसका समाधान पति-पत्नी स्वयं आपसी तालमेल से नहीं करता है तो निश्चित ही यह संबंध टूट जाता है, फिर बच्चों के भविष्य पर गहरा असर पड़ता है, इसका रख-रखाव भी अस्त-व्यस्त हो जाता है। नाटक के अंत में एक प्यारा बच्चा पात्र ”प्रकृति” के दर्द भरे संवादों ने दर्शकों को भावविह्वल कर दिया। नाटक में मुख्य पात्र पति एडम की भूमिका निभा रहे थे चर्चित अभिनेता फैयाजुल हक फैजु तथा पत्नी ईव की भूमिका में युवा अभिनेत्री राधा कुमारी ने एक पति-पत्नी के जीवंत चरित्रों को बख़ूबी निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्यारी बच्ची प्रकृति की भूमिका में बाल कलाकार फ्रूटी कुमारी ने अपने भावप्रिय संवाद सह अभिनय से दर्शकों को भाव-विभोर कर एक सशक्त पात्र के रूप में उभर कर सामने आई। पूरे नाटक में गति प्रदान करने वाले एक रोमांचक पात्र नौकर की सराहनीय भूमिका में सक्रिय युवा रंगकर्मी इम्तियाजुल हक डब्लू ने अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, विनिर्माण केंद्र का हुआ शिलान्यास
मिसेेज शर्मा का किरदार निभा रहे युवा अभिनेत्री अनिता कुमारी तथा सूत्रधार-एक आकाश कुमार एवं सूत्रधार-दो की भूमिका में नेहा कुमारी का अभिनय काफी सराहनीय रहा। संगीत संयोजन रंजीत कुमार ने किया तथा संगीत सहयोग में म्यूजिक यंत्र पैड के माध्यम से धर्मेंद्र कुमार ने महत्वपूर्ण निभाया। प्रकाश परिकल्पना कर युवा रंगकर्मी रवि वर्मा नाटक की सौन्दर्यता को और भी श्रेष्ठता प्रदान करने में सफल रहे। रूप-सज्जा एवं मुख सज्जा डॉ. रंजीत कुमार सृष्टि तथा प्रोपर्टी इंचार्ज राधा कुमारी, अनिता कुमारी एवं फैयाजुल हक तथा स्टेज मैनेजमेंट युवा कलाकार रविशंकर रंक, हरिश्चंद्र पटेल, राहुल कुमार का था। नाट्य-प्रस्तुति की परिकल्पना, लेखन एवं निर्देशन रंग-निर्देशक संजय राज ने किया। उद्घाटन सत्र का संचालन युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार अमन ने किया।