कोलकाता। पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी से सावधानी बरतते हुए नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। अमूमन मजहबी कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाली तृणमूल सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अष्टमी के दिन बंगाल में मां दुर्गा को अंजलि देने का रिवाज है। इस मौके पर शनिवार सुबह नुसरत अपने पति निखिल जैन के साथ सुरुचि संघ के पूजा पंडाल में अंजलि देने पहुंचीं और जहां उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक डांस किया और ढोल यानि ढाक भी बजाया।
मां दुर्गा को अंजलि दी और पूजा-अर्चना की
उन्होंने लाल पाड़ की साड़ी पहनी हुई थी। मांग भरके सिंदूर लगाया था। दोनों हाथों और पैरों में आलता रंगा था व मंगलसूत्र पहना था। मास्क पहनकर उन्होंने सभी पूजा आयोजकों से मुलाकात की। पति के साथ उन्होंने मां दुर्गा को अंजलि दी और पूजा-अर्चना की। इसके अलावा ढाक बजाया और उसके थाप पर नृत्य करती भी नजर आई हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोग इन तस्वीरों को खूब शेयर भी कर रहे हैं और नुसरत की सराहना भी कर रहे हैं।
नुसरत जहां के इस डांस की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आएं हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि नुसरत जहां सुरुचि संघ के पंडाल में माता का दर्शन कर रही हैं। यहां नुसरत पूजा करती हैं और फिर ढाक की धुन पर डांस भी कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ढाक की धुन पर कुछ श्रद्धालु महिलाएं नृत्य कर रही हैं और फिर उसी बीच में नुसरत जहां उनका साथ देने लगती हैं।

वहीं, दूसरी तरफ आप वीडियो में ये भी देख सकते हैं कि पंडाल में मौजूद सभी लोगों ने सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा है। बता दें कि पिछले महीने 17 सितंबर को नुसरत जहां अपने इंस्टाग्राम पर कपड़ों के विज्ञापन का एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो देवी दुर्गा के रुप में तैयार हुई दिख रही थीं। इस विज्ञापन के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मार देने की धमकी मिली थी।
यह भी पढ़े :कंगना रनौत ने उठाया आरक्षण पर सवाल,ब्राह्मणों को ले कर कह दी यह बात
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब नुसरत जहां को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है। पिछले साल भी एक हिंदू से शादी करने, ‘सिंदूर’ पहनने या सिंदूर लगाने और उसके बाद रथयात्रा में भाग लेने के लिए भी उन्हे सोशल मीडिया पर बहुत बुरा भला कहा गया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine