हिजाब विवाद में अब मुनव्वर राना की बेटी उरूषा भी कूदीं, जानें इस मसले पर क्या कहा

कर्नाटक में हिजाब (Hijab Vivad) को लेकर जारी विवाद अब उत्तर प्रदेश के सियासी घमासान का भी हिस्सा बन गया है. हिजाब को लेकर जारी विवाद में अब मुनव्वर राना की बेटी भी कूद गई हैं. हिजाब विवाद पर मुनव्वर राना की बेटी उरूषा राना का बयान आया है. कांग्रेस की टिकट पर यूपी चुनाव में किस्मत आजमा रहीं उरूषा राना ने कहा कि हम हिजाब पहन रहे हैं तो इसमें क्या गलत है.

 

मीडिया से बातचीत में उरूषा इमरान राना ने कहा कि हम हिजाब पहन रहे हैं तो उसमें क्या गलत है. कोई हिंदू बहन टीका लगाती है या साड़ी पहनती है तो हमें कोई ऐतराज नहीं है. हमें बदतमीजी करने का अधिकार नहीं. हमें सबका सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं का सम्मान किया है. ये बोलते हैं सबका साथ, सबका विकास की बात, ऐसा कहने वालों ने न किसी का साथ दिया न किसी का विकास. बता दें कि उरूषा इमरान राणा उन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी हैं.

गौरतलब है कि कर्नाटक में यह विवादास्पद मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुस्लिम लड़कियों का एक वर्ग कॉलेज में हिजाब पहनने पर अड़ा हुआ है, जबकि राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए वर्दी को अनिवार्य बनाने का निर्देश दिया है. राज्य में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर महाविद्यालयों में कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि हिजाब के जवाब में हिंदू छात्र भगवा शॉल लेकर शैक्षणिक संस्थान आ रहे हैं.

 

सपा सरकार में अखिलेश के परिवार के 45 लोग किसी न किसी पद पर थे, ये नकली समाजवाद- PM मोदी

क्या है हिजाब विवाद

दरअसल, कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज में क्‍लास के भीतर मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए मना कर दिया गया था. मुस्लिम छात्राओं ने इसका विरोध किया और इसे धार्मिक स्‍वतंत्रता करार दिया. इसके बाद हिजाब के विरोध में कुछ बच्चों ने भगवा गमछे या शॉल पहनना शुरू कर दिया. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया. इसे लेकर बयानों का दौर जारी है.