केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने कहा कि 63 वर्षीय निर्मला सीतारमण को अस्पताल के एक प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। उन्हें दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल ले जाया गया। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एम्स में रूटीन चेकअप चल रहा है।

इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। AIIMS के प्राइवेट वॉर्ड में डॉक्टर्स केंद्रीय वित्त मंत्री का चेपअप कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
यह खबर ऐसे समय में आई जब देश को केंद्रीय बजट (Union Budget) का इंतजार है। 1 फरवरी 2023 को केंद्र सरकार की ओर से बजट पेश किया जाना है। इस बजट को लेकर वित्त मंत्री का कारोबार जगत के दिग्गजों के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine