कलर्स चैनल पर आने वाला दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस 14 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। आज वीकएंड के वार में दर्शक मेहमान बनकर घरवालों की क्लास लेते दिखाई देंगे। इस शो के होस्ट सलमान खान घर में सदस्यों से फैंस के सवालों का जवाब मांगने वाले है।इस दौरान ये दर्शक घरवालों की पोल एक दूसरे के सामने खोलेंगे जिसकी वजह से सलमान खान के शो में जमकर हंगामा होने वाला है। आज इस बात का भी खुलासा होने वाला है कि निक्की तम्बोली राहुल वैद्य के अंडरगारमेंट का मजाक बनाती हैं। ये बात जानकर राहुल वैद्य का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है। इस बात का सबूत ‘बिग बॉस 14’ का लेटेस्ट प्रोमो है।

‘बिग बॉस 14’ के प्रोमो में एक फैन सभी घरवालों और सलमान खान के सामने कहता नजर आ रहा है कि निक्की तम्बोली राहुल वैद्य के अंडरगारमेंट्स का मजाक बनाती हैं। ये बात सुनकर राहुल वैद्य हैरान रह जाते हैं। प्रोमो में राहुल वैद्य कहते नजर आ रहे हैं कि तेरी इस हरकतों की वजह से ही मैं तुझे अब तक अपना दोस्त नहीं बना पाया।
‘बिग बॉस 14’ के प्रोमो में राहुल वैद्य आगे कहते हैं कि निक्की तम्बोली एक नंबर की दोगली है। ये बात कहते हुए राहुल वैद्य अपना गुस्सा निक्की तम्बोली पर निकालते हैं। वहीं निक्की तम्बोली चुपचाप राहुल वैद्य की बातें सुनती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: चहल की पत्नी को चढ़ा ‘तितलियां’ गाने का नशा, एक घंटे में 5 लाख से ज्यादा व्यूज
कुछ समय पहले ही निक्की तम्बोली, अभिनव शुक्ला के राहुल वैद्य के अंडरगारमेंट्स के बारे में बात करती नजर आई थी। निक्की तम्बोली ने अभिनव शुक्ला से कहा था कि राहुल वैद्य रात में बिना अंडरगारमेंट्स के सोता है। ये बात सुनकर अभिनव शुक्ला ने राहुल वैद्य की बहुत मजाक बनाई थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine