नई दिल्ली। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब नेपाल में भी उसने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वह यहां भी जमीन हड़पने की फिराक में नजर आ रहा है।एजेंसियों से मिली खबरों के मुताबिक नेपाली जमीन पर चीन के कब्जे का जोरदारविरोध किया जा रहा है।

वहां की जनता सड़क पर उतरकर गो बैक चाइना के नारे लगा रही है। जानकारों के मुताबिक चीन तिब्बत में सड़क निर्माण के नाम पर नेपाली भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है। खबरों के मुताबिक भविष्य में उसकी योजना इन क्षेत्रों में सीमा चौकी बनाने की है। नेपाल सरकारी की गोपनीय रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ बताया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों को नेपाल की पुलिस ने समझा बुझाकर हटा दिया है लेकिन जनता में इसके प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine