बलिया। यूपी के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीया बालिका के साथ उसके पड़ोसी 13 वर्षीय किशोर द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नरही थाना के प्रभारी पन्ने लाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम एक आठ वर्षीया बालिका के साथ उसके पड़ोसी 13 वर्षीय किशोर ने बलात्कार किया। घटना के समय बालिका छत पर घूम रही थी तभी पड़ोसी किशोर अपनी छत से उसकी छत पर गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
बालिका ने परिजनों को आपबीती बताई जो उसे लेकर नरही थाना पहुंचे। एसएचओ पन्ने लाल ने बताया कि बालिका की मां की तहरीर पर बुधवार की रात नाबालिग आरोपी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine