बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते दिनों ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करके अपने फैंस को चौका दिया था। वैसे तो ये इतनी बड़ी बात नहीं है लेकिन फैंस के हैरान होने की पीछे की वजह ये है कि अभी महज 2 महीने पहले ही नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई है। ऐसे में नेहा कक्कड़ के बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति रोहनप्रीत सिंह के साथ तस्वीर शेयर कर हंगामा मचा दिया था। जिसके बाद फिल्म और टीवी जगत के लोग इस सिंगर कपल को जमकर बधाइयाँ देने लगे। इस पोस्ट को शेयर कर नेहा कक्कड़ ने सिर्फ कैप्शन दिया था ‘ख्याल रखा कर’। अब नेहा ने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘ख्याल रखा कर’ का पोस्टर रिलीज़ किया है। जिसमें नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह उसी अंदाज में दिख रहे है।

अब नेहा कक्कड़ ने इस पोस्टर को शेयर कर लिखा है कि ये गाना 22 दिसबंर को रिलीज हो रहा है। ऐसे में नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर एक बार फिर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं। इस पोस्टर को आप नीचे देख सकते हैं।
प्रेग्नेंट स्टेज की पोस्ट शेयर कर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को उनके चाहने वाली खूब बधाइयां दे रहे हैं। मगर इस बीच बीते दिन ही जब नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो उनका बेबी बंप नहीं दिखाई दे रहा था। जिसके बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर लोगों के बीच शक पैदा हो गया था।
यह भी पढ़ें: वरुण धवन ने रचाई गर्लफ्रेंड नताशा से सगाई, करीना कपूर ने लगाई खबरों पर मुहर
बता दें कि इससे पहले भी नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर भी काफी दिनों तक कंफ्यूजन बना रहा था। नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी के ऐलान के साथ ही ‘नेहू दा ब्याह’ म्यूजिक वीडियोज के पोस्टर और गाने रिलीज करने शुरू कर दिए थे। जिससे नेहा कक्कड़ के फैंस उनकी शादी की खबर को लेकर काफी कंफ्यूज हो गए थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine