प्रतापगढ़, 30 जनवरी। प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के औचक निरीक्षण में शुक्रवार की रात निष्क्रिय मिलने पर एक थानाध्यक्ष को लाईन हाजिर तथा दो दरोगा के साथ ही दो सिपाही को निलंबित किये जाने का निर्देश दिया है।

कोहड़ौर थाना प्रभारी रतनलाल कनौजिया को लाईन हाजिर और जेठवारा थाने में तैनात दरोगा राम अधार यादव और राम औतार सचान के साथ दो सिपाही स्वपनिल स्वरूप, आनन्द कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया।
यह भीं पढ़ें: उप्र में अब तक 4.63 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
एसपी के निर्देश पर रात्रि में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसकी जमीनी हकीकत खंगालने देर रात्रि एसपी शिव हरी मीणा ने कौहडौर, जेठवारा, थाने का औचक निरीक्षण किया जहां लापरवाही मिलने पर इस कार्यवाही के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine