युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह ने उत्तर प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में नीरज सिंह के प्रयासों के चलते प्रदेशवासियों को भी फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क अमेरिका द्वारा पहुंचाई जा रही स्वास्थय सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

नीरज सिंह ने प्रदेशवासियों के लिए किया भरसक प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार, फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क अमेरिका द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ अन्य देशों में स्वास्थ्य उपकरणों की मदद पहुंचाई जा रही है। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद नीरज सिंह ने इस एसोशिएशन के अध्यक्ष अभिषेक सिंह और उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के संपर्क कर इस सुविधा का लाभ प्रदेशवासियों तक पहुंचाने की पृष्ठभूमि तैयार की।

अभिषेक सिंह और अवनीश अवस्थी के साथ मिलकर नीरज सिंह ने अमेरिका से संपर्क कर बताया कि इस योजना की जरूरत भारत, उत्तर प्रदेश और लखनऊ के लोगों को ज्यादा है। इस दिशा में नीरज सिंह लगातार प्रयासरत रहे और लगातार लोगों से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने यूपीएमएससीएल की एमडी आईएएस अधिकारी कंचन वर्मा की फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क अमेरिका के पदाधिकारी शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाक़ात भी कराई।

यह भी पढ़ें: आतंकी संगठन हिजबुल पर कहर बनकर बरसी सुरक्षाबलों की गोलियां, दो खूंखार आतंकी ढेर
आखिरकार उनके इन प्रयासों को सफलता मिली। उनके इन्ही प्रयासों के चलते भारत को 3 करोड़ 11 लाख ऑक्सीमीटर, 15 हजार पुर्जों के साथ 300 हैमिल्टन वेल्टीलेटर, 50 फिलिप्स वेल्टीलेटर 4452 बाई pep मशीन 6980 पुर्जे की आपूर्ति हो चुकी है। इसमें से उत्तर प्रदेश में 1000 bi pipe उपलब्ध कराए जा चुके हैं। फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क अमेरिका ने नीरज सिंह के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें पत्र लिखा है और कृतज्ञता व्यक्त की है। नीरज सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एसोसिएशन द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र की तस्वीर शेयर की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine