मुंबई: महाराष्ट्र(Maharshtra) सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक(Nawab Malik) को विशेष पीएमएलए कोर्ट में चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें 23 फरवरी को दाऊद इब्राहिम(Dawood Ibrahim) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था। हिरासत खत्म होने पर ईडी ने दोबारा कस्टडी की मांग की थी। जिसके बाद उन्हें फिर से 7 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया था।

मनी लांड्रिंग में गिरफ्तार मलिक
प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था। नवाब मलिक पर हसीना पारकर की एक जमीन को खरीदने का आरोप है। आरोप यह भी है कि उन्होंने 300 करोड़ की जमीन को महज 55 लाख रुपए में खरीदा। इस पूरे ट्रांजैक्शन में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप मलिक पर लगा है। साथ ही अंडरवर्ल्ड और 1993 बम धमाकों के आरोपियों से संबंध रखने और प्रॉपर्टी खरीदने का भी आरोप है। ईडी ने मलिक पर टेरर फंडिंग का आरोप लगाया था।
MCD चुनाव से पहले घमासान तेज, आप का बड़ा आरोप- बीजेपी के ‘गुंडों’ ने किया मंत्री के काफिले पर हमला
अस्पताल में भर्ती थे नवाब मलिक
ईडी की कस्टडी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में 25 फरवरी की शाम भर्ती करवाया गया था। हालांकि 28 तारीख को दोपहर में नवाब मलिक को स्वास्थ्य में सुधार के बाद वापस ईडी के दफ्तर लाया गया है। आपको बता दें कि नवाब मलिक को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। उनकी बहन सईदा खान के मुताबिक़ नवाब मलिक को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी और लीवर संबंधित शिकायतें थीं। पिछले साल उनकी स्टोन की सर्जरी भी हुई थी। सईदा के मुताबिक पेशाब से ज्यादा खून जाने की वजह से उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine