“जिंदगी ना मिलेगी दोबारा”, “वाहन की गति पर सदैव रखे नियंत्रण, तेज गति देती है दुर्घटनाओं को निमंत्रण”- ऐसे स्लोगन के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नवयुग कन्या महाविद्यालय की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स मेजर डॉ मनमीत कौर सोढी तथा प्राचार्य डॉ सृष्टि श्रीवास्तव के नेतृत्व में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता करने का प्रयास कर रही हैI जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर, स्लोगन तथा संवाद आदि के माध्यम से सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए जन सामान्य को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैंI सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूक कर रहे हैं।

सड़क पर बढ़ता ज रहा दुर्घटनाओं का खतरा
कैडेट पल्लवी, शीतल सिंह, अनन्या पाठक, वसुंधरा गंगवार, शिवानी, स्वाति, शालिनी, कालिंद्री, साक्षी, अर्पिता, प्रिया, नंदिनी, श्रेया, प्राची, रिया, काजल ,शुभलक्ष्मी, दीपाली, प्रियांशी, भावना,पंखुड़ी, आरुषि ,अनुभवी,वसुंधरा, आराधना,टीना, इशिता, अनन्या,नेहा, शिवांगी, समीक्षा, आरती,मानसी, काजल, नीतू ,निदा आदि कैडेट्स ने स्लोगन के माध्यम से दर्शाया कि हम सबका जीवन अनमोल है इसलिए इसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम संयोजक मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सड़क पर जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है उसी हिसाब से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती के साथ करना अत्यंत आवश्यक हैI कैडेट्स को सदैव इन बातों का ध्यान रखने के लिए कहा-
- सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनना हम सब के सुरक्षा के लिए आवश्यक है और ना लगाना मोटर व्हीकल एक्ट और नियम के अनुसार अपराध भी है।
- नशे में वाहन चलाना न केवल स्वयं के लिए बल्कि अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है और इसका पालन न करने पर चालान के साथ-साथ सजा भी हो सकती है।
- सिग्नल पर हमेशा स्टॉप लाइन का ध्यान रखना चाहिए।
- सड़क हादसे एक बहुत बड़ी समस्या है। तेज रफ्तार के कारण ऐसे हादसे होते है, ओवर स्पीड गाड़ी चलाने के लिए भी जुर्माना और कारावास की सजा हो सकती है।
प्राचार्य डॉ.सृष्टि श्रीवास्तव ने भी कैडेट्स के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें सदैव यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा: ममता सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, NHRC की रिपोर्ट पर लगाए आरोप
लखनऊ मुख्यालय एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर तथा 19 बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल दिनेश कनौजिया ने कैडेट्स के प्रयास की सराहना की।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					