फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को मुंबई पुलिस ने अब एक नया एंगल दे दिया है। दरअसल, इस मामले ने अब मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के भाई-बहनों को लाकर खड़ा कर दिया है। मंगलवार को पुलिस द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर किये गए हलफनामें में कहा गया है कि शायद सुशांत सिंह की मानसिक हालत उनकी बहनों द्वारा दी गई दवाइयों से बिगड़ी है।

मुंबई पुलिस ने अदालत में दायर किया हलफनामा
मुंबई पुलिस ने अपने इस हलफनामें कहा कि सुशांत की बहनों (प्रियंका सिंह और मीतू सिंह) के खिलाफ FIR दर्ज करना उसका कर्तव्य था। पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में अपराध होने का खुलासा किया है।
बांद्रा पुलिस के पुलिस निरीक्षक निखिल कापसे ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि पुलिस किसी भी याचिकाकर्ता या मृतक की छवि को खराब नहीं कर रही है। हलफनामे में बिना जांच दवाइयों की Prescription का जिक्र है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि शायद सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक हालत बहनों द्वारा दी गई दवा से बिगड़ी।
दरअसल, सुशांत सिंह की बहनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उस प्राथमिकी को खारिज करने की मांग की थी, जिसमें उनपर कथित धोखाधड़ी और अपने भाई के लिए दवाइयों का फर्जी पर्चा बनाने को लेकर आरोप लगाए गए थे। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस से जवाब मांगा था।
पुलिस ने अपने हलफनामे में दावा किया कि शिकायतकर्ता (चक्रवर्ती) के अनुसार, याचिकाकर्ता ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मदद से फर्जी मेडिकल पर्चा भेजा जिसमें राजपूत को घबराहट दूर करने वाली दवाइयां देने की बात की गई थी। इसमें कहा गया है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार प्राथमिकी संबंधी सभी प्रासंगिक दस्तावेज सीबीआई को भेजे।
यह भी पढ़ें: फ्रांस के बाद चीन ने भी दिखाया पैगंबर हजरत मोहम्मद का कार्टून, चुप क्यों है पाकिस्तान…
जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस एम एस कार्णिक की पीठ बुधवार को मामले को लेकर आगे की सुनवाई करेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine