मुकुल रॉय के भाजपा छोड कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही पालाबदल का नया खेल शुरू हो चुका है। मुकुल ने भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है जो उनके साथ तृणमूल छोड़कर भाजपा में गए थे।
सूत्रों ने बताया है कि 100 से अधिक ऐसे नेता हैं जो जमीनी तौर पर काफी मजबूत थे और मुकुल के भरोसे तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थामे थे। उनमें से अधिकतर को पिछले कुछ घंटों के अंदर फोन कर संपर्क साध लिया है और वापस तृणमूल में लौटने की नसीहत दे दी है।
यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान के सीता बनने से मच गया बड़ा हंगामा, एक्ट्रेस को लेकर हुई बड़ी मांग
पार्टी में लौटने पर उन्हें विशेष महत्व दिए जाने और व्यक्तिगत लाभ का भी आश्वासन दिया है। जिन नेताओं को मुकुल रॉय ने फोन किया है उनमें सब्यसाची दत्ता, प्रबीर घोषाल जैसे विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए जमीनी तौर पर काम करने वाले नेता शामिल रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के अंदर भाजपा के कई नेताओं की वापसी तृणमूल में हो सकती है।