पंजाब पुलिस ने यूपी के विधायक और पूर्व गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया है। अंसारी को अब रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल में भेजा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को लेकर आधी रात में बांदा जेल पहुंचेगी। उधर मुख्तार अंसारी के यूपी आने से उनके परिवार में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने भाई की सुरक्षा को लेकर मांग की है। वहीं पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
दरअसल, अपने पति की सुरक्षा की मांग करते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका के माध्यम से मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल ट्रांसफर करने के दौरान और कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा देने की मांग की गई है।
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने याचिका में कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी की जान को खतरे की आशंका जताई है। याचिका में विकास दुबे एनकाउंटर मामले का उदाहरण दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछली 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के अंदर पंजाब से वापस यूपी भेजने का आदेश दिया था। मुख्तार अंसारी पिछले 2 साल से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ 15 मामलों में ट्रायल चल रहा है जबकि 30 से ज्यादा एफआईआर दर्ज है।
यह भी पढ़ें: राफेल सौदे के खुलासे ने कांग्रेस को दी नई ताकत, राहुल गांधी ने खड़े किये कई गंभीर सवाल
उधर, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने बड़े षडयंत्र की आशंका जताई है। अफजाल अंसारी ने कहा है कि उनको कानून-व्यवस्था पर तो पूरा भरोसा है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की नीयत में खोट है। इस वजह से हमारा परिवार काफी भयभीत है।