त्रिपुरा में मस्जिदों पर हुए हमलों के खिलाफ महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर मुस्लिम संगठनों ने कल जुमा के दिन बंद का आह्वान किय था। इस दौरान वहां पर कई स्थानों पर पत्थरबाजी, आगजनी और हिंसक घटनाएं हुई हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) महाराष्ट्र ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंच का कहना है कि उसकी तरफ से पहले भी इस प्रकार की हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की गई है और आगे भी की जाती रहेगी। ऐसी घटनाओं के पीछे हिंदुस्तान की शांति और भाईचारे तथा सामाजिक सौहार्द के वातावरण को बिगाड़ने का एक व्यापक षड्यंत्र नजर आता है।
पिछले सात वर्षों में हिंदुस्तान के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में सभी सामाजिक घटकों में सौहार्द और भाईचारे के वातावरण का निर्माण हुआ है। ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ हिंदुस्तान ने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी का जिस प्रकार एकजुट होकर मुकाबला किया और विश्व के देशों की मदद की, वह एक बेमिसाल उदाहरण है। इसी प्रकार देश ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की नई-नई ऊंचाइयों को छूने का सफल प्रयास भी किया हैं और आज दुनिया मे भारत ने अपना एक स्थान बनाया हैं। भारत की इस तरह सहायता करने वाली बात कुछ विदेशी ताकतों को फूटी आंख नहीं सुहाती हैं। वह कुछ न कुछ बहाने ढूंढ कर देश के विकास को प्रभावित करने और माहौल को खराब करने का षड्यंत्र करने में व्यस्त रहते हैं। चाहे वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले हों या पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार या महंगाई का मुद्दा हो या फिर सुरक्षा का। देश में इस प्रकार की घटनाओं के द्वारा अराजकता का निर्माण कर केंद्र की सरकार इन सब मोर्चों पर विफल रही है। वोट की राजनीति में लिप्त विपक्षी दल अंग्रजों की ’फूट डालो और राज करो’ की नीति का पालन कर हिन्दुओं और मुसलमानों तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के बंधुओं को अलग-थलग करना चहती हैं जिससे इनकी वोट की राजनीति चलती रहे।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हिंदुस्तान के मुस्लिम और हिंदुओं से भी समान रूप से अपील करता हैं कि विपक्षी पार्टियां और उनके विदेशी समर्थकों के इस भारत विरोधी षड्यंत्र को समझें और उसे विफल बनाएं। किसी भी हालत में हम देश की एकता और अखंडता को क्षति पहुचाने के इन के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को समझाया वसुदेव कुटुम्बकम का अर्थ, आरएसएस को लेकर दिया बड़ा बयान
इसके साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सरकार से भी अपील करता है कि ऐसे देश और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करे और उनके षड्यंत्रों का पर्दाफाश करे।