भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले लखनऊ कैंट विधानसभा में विधानसभा चुनावों को लेकर जनता में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां पार्टी के बूथ अध्यक्ष से लेकर मण्डल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बृजेश पाठक को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। भाजपा के स्टार प्रचारकों ने उनके समर्थन में जनसभाएं भी शुरू कर दी हैं। खुद प्रदेश सरकार के कानून मंत्री और कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं। वो जनता से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं।

रविवार को कैंट विधानसभा के आलमबाग में चुनावी जनसभा को प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सम्बोधित किया। उन्होंने यहां जनता से बृजेश पाठक को रिकार्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में विकास का काम करेंगे। उन्होंने जनता से कहा कि हमारी पार्टी ने बृजेश पाठक को कैंट विधानसभा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी है और वो बढ़चढ़ कर पार्टी का काम करेंगे।
सिराथू में केशव के समर्थन में उमड़े सैलाब ने विरोधियों के दावों का दम निकाला
इसके बाद बृजेश पाठक आलमबाग और चिताखेड़ा में चुनावी बैठक में शामिल हुए। यहां पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई और भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी उनके साथ रहे। इससे पहले सुबह से ही एक के बाद एक जनसम्पर्क अभियान और बैठकों में शामिल होने के दौरान वे जनता से भारतीय जनता पार्टी को फिर से कैंट विधानसभा से भारी मतों से जीत दिलाने को कह रहे हैं। इसके बाद वो आई हॉस्पिटल लालकुआं गये। यहां उन्होंने एक बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर जनता से भारी मतों से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। डायमंड टावर, उदयगंज में भी उन्होंने घर-घर सम्पर्क किया। गणेशगंज में जन संपर्क के दौरान जनता से उनको खूब आर्शीवाद मिला। चारबाग सब्जी मंडी, आकृति डेंटल क्लिनिक, सिंगार नगर में चुनावी बैठकों में शामिल होकर बृजेश पाठक ने मतदाताओं से भारी मतों से भाजपा को जीत दिलाने की अपील की।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine