हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन समर्पण और सेवा के रूप में मनाया। हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने बाबा बर्फानी अस्पताल भूपतवाल में मरीजों के बीच पहुंचकर समर्पण सेवा भाव से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।

गर्ग ने कहा कि भाजपा ने कोरोना काल में देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दो करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा। वह पूरा होने के करीब है।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार में टीम जीवन के माध्यम से समाज में सेवा व समर्पण के तहत वैक्सीनेशन किया गया। गंगा पार बजरीवाला बस्ती में टीम जीवन ने टीकाकरण अभियान चलाया। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद अनिल मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, सुमित मेहता, विशाल गोस्वामी, अंकुश भाटिया, राजीव जोशी, दीपक उपाध्याय, सचिन कुशवाह, अंकित शर्मा, विकेश शर्मा, वैभव कौशिक, कपिल पाल, दीपक शर्मा, आलोक चौहान, राहुल गुप्ता मौजूद थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine