केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को घोषणा की कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 24 नवंबर (रविवार) को संसद भवन एनेक्सी में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी।
रिजिजू ने कहा कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के मद्देनजर 24 नवंबर को सुबह 11 बजे संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में सर्वदलीय बैठक होगी। इससे पहले रिजिजू ने कहा था कि शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा।
रिजिजू ने कहा था कि राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर, शीतकालीन सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 25 नवंबर से 20 दिसंबर, 2024 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
रिजिजू ने यह भी बताया कि 26 नवंबर (संविधान दिवस) को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम मनाया जाएगा।
वक्फ संशोधन विधेयक, ओएनओई पर विचार
शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक पारित कराने के प्रयास देखने को मिल सकते हैं, जो फिलहाल सदन की जेपीसी के पास है। सरकार ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक भी पेश कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इस बात पर जोर दिया था कि उनकी सरकार लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ को हासिल करने की दिशा में काम कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा था कि हम अब एक राष्ट्र एक चुनाव की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा, भारत के संसाधनों का अधिकतम उपयोग होगा और देश को विकसित भारत के सपने को साकार करने में नई गति मिलेगी। आज भारत एक राष्ट्र एक नागरिक संहिता की ओर बढ़ रहा है जो एक धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता है।
यह भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर बोर्ड ने गैर हिन्दू कर्मचारियों को लेकर लिया बड़ा फैसला, पारित किया नया प्रस्ताव
हालांकि, कांग्रेस ने एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करने से इनकार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर संसद में सभी को विश्वास में लेना होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine