narendra_modi

मोदी ने दिया विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब

कांग्रेस और विपक्ष के आरोपों का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की चुनावी बॉन्ड योजना के कारण ही चंदे के स्रोत और लाभार्थियों सच सामने आ पाया है। जो लोग आज इलेक्ट्रोरल बॉन्ड का विरोध कर रहे हैं उन्हे जल्द ही पछतावा होगा। इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर सीजेआई चंद्रचूर्ण का फैसला आने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री ने कहा – “मैंने ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से मुझे शर्मिंदगी हो ? मैं पक्का मानता हूँ कि जो लोग इसको लेकर तांडव कर रहे हैं, वे पछताने वाले हैं। उन्होने आगे कहा कि – मैं इन विद्वानों से पूछना चाहता हूँ कि 2014 से पहले जितने भी चुनाव हुये, चुनाव मे खर्चा तो हुआ ही होगा। ऐसी कौन सी एजन्सी है जो बता पाये कि पैसा कहाँ से आया था? कहाँ गया और किसने खर्च किया। इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के कारण अब सब पता चल जाएगा।”

प्रधानमंत्री ने सेंट्रल एजेंसियों के दूरपयोग के विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुये कहा कि – हम ईडी के कार्य मे ना तो बाधा डालते हैं और ना ही इसे निर्देशित करते हैं। इसे स्वतंत्र रूप से कार्य करना चाहिए जो वो कर रही है है। ईडी के पास लगभग 7000 केस हैं जिसमे से 3 प्रतिशत मे राजनेता शामिल हैं।