पूरब विधानसभा में प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टण्डन के चुनाव प्रचार की कमान भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम ने बड़ी मजबूती से संभाल रखी है। मण्डल अध्यक्ष पारुल सिंह और महामंत्री नमिता पांडे के नेतृत्व में सुबह से ही महिलाओं की टोलियां मोहल्लों में घर-घर पैदल जनसम्पर्क कर रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष टण्डन को फिर से जिताने के लिए जनता में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। जनसम्पर्क करने आ रही महिलाओं को जनता हाथों-हाथ ले रही है। उनके प्रयास की सरहाना करते हुए दोबारा भाजपा को भारी मतों से जिताने का आश्वासन भी दे रही हैं।
सपा सरकार में अखिलेश के परिवार के 45 लोग किसी न किसी पद पर थे, ये नकली समाजवाद- PM मोदी
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम ने आएंगे फिर योगी जी के गाने के बीच इस्माइलगंज प्रथम वार्ड, इंदिरानगर सेक्टर आठ, सेक्टर नौ, सेक्टर 12, सेक्टर 13 सहित शक्तिनगर आदि विभिन्न मोहल्लों में प्रचार किया। इस दौरान मोहल्ले के बच्चों को पीएम नरेन्द्र मोदी के मुखौटे बांटे जिसे बच्चे लगाकर महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ प्रचार में शामिल हो गये। जनसम्पर्क कर रही टीम में उपाध्यक्ष सीमा तोमर, मंत्री मंजू तिवारी, नीलम मिश्रा, कार्यसमिति सदस्य माला सिन्हा, शारदा, महिला मोर्चा वार्ड अध्यक्ष इंदिरा नगर वार्ड शशि मिश्रा, वार्ड अध्यक्ष इस्माइल गंज प्रथम संज्ञा शर्मा रोज जनसम्पर्क कर रही हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine