छठ पूजा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे विधायक ओपी श्रीवास्तव, दिए ख़ास निर्देश

लखनऊ पूर्वी विधानसभा में छठ पूजा की तैयारियों को देखने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये सोमवार दोपहर को विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव न्यू हैदराबाद खाटू श्याम मंदिर के बगल में छठ पूजा स्थल कैलाशपुरी (ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा स्थल) पहुंचे। यहाँ गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई। ताल की सफाई के लिये और मजदूर बढ़ाने के निर्देश दिए। पार्षद प्रमोद राजन भी उनके साथ रहे।

विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने दिए ख़ास निर्देश

भारी संख्या में इस स्थल पर पहुँचने वाले भक्तों की मूलभूत जरुरत समझते हुए विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने नगर निगम जोन 4 के जोनल अधिकारी संजय यादव को महिलाओ और पुरुषों के लिये अलग -अलग मोबइल टॉयलेट की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए। प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

35 बटालियन पी. ए. सी. परिसर के अंदर अप्पू बाग तालाब की सफाई, मार्ग प्रकाश, मोबइल टॉयलेट लगाने के लिये भी नगर निगम अधिकारी जितेंद्र गाँधी को निर्देशित किया। पार्षद हरीश चंद लोधी भी मौजूद रहे।

कुकरेल नदी किनारे स्थित छठ पूजा स्थल का भी विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। पार्षद रामकुमार वर्मा, पार्षद पति दीपक तिवारी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, देवेश उपाध्याय, शशांक शेखर गोल्डी, शेखर तिवारी, शांतनु दत्ता समेत भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जोनल अधिकारी आकाश कुमार, अधिशासी अभियंता संजय पाण्डेय, सहायक अभियंता अशोक सिंह, जोनल सफाई अधिकारी कुलदीपक को भी उचित दिशा निर्देश दिए। कुकरैल नदी में पानी छोड़े जाने के लिये भी कहा। विद्युत प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, बदल दिया यूपी, पंजाब और केरल में होने वाले उपचुनाव की तारीख

विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने मौके पर मौजूद अधिकारीयों को पूर्वी विधानसभा के उन समस्त पार्को में जहाँ स्थानीय निवासी सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं वहां भी पेयजल, प्रकाश और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्वी विधानसभा में बड़ी संख्या में छठ पूजा मनाने वाले निवास करते हैं। भक्त स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद मांगने के लिए सूर्य और छठी मैया की पूजा करते हैं। ऐसे में भक्तो के सामने कोई समस्या और दिक्कत ना आए इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था रखी जाए।