9 फरवरी से गूगल और एप्पल स्टोर से हटेगा Microsoft का खास PDF स्कैन ऐप, जानें क्या होगा विकल्प

नई दिल्ली: अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने खास PDF डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप को 9 फरवरी 2026 से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा रही है। इसका मतलब है कि इस तारीख के बाद यूजर्स इसे स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और कोई नया अपडेट भी जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि जिन यूजर्स के फोन में पहले से यह ऐप इंस्टॉल है, वह काम करता रहेगा।

क्या है Microsoft का यह ऐप और इसके विकल्प
Microsoft का यह ऐप PDF स्कैनर टूल के रूप में काम करता है। कंपनी ने साफ किया है कि जिन यूजर्स के फोन में यह ऐप पहले से इंस्टॉल है, वे 9 मार्च 2026 तक नए PDF डॉक्यूमेंट क्रिएट कर सकेंगे। इसके बाद ऐप PDF स्कैनिंग और क्रिएटिंग को सपोर्ट नहीं करेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स से आग्रह किया है कि OneDrive टूल या Microsoft 365 के अन्य टूल्स का इस्तेमाल करके PDF डॉक्यूमेंट क्रिएट किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य PDF स्कैनिंग ऐप्स का उपयोग भी विकल्प के तौर पर किया जा सकता है।

Microsoft के पहले के बदलाव
इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 का सपोर्ट 14 अक्टूबर 2025 से बंद कर दिया था। यूजर्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 में अपडेट करने के लिए कहा गया है। Windows 10 पर अब सिक्योरिटी पैच, टेक्निकल फिक्स या नए फीचर्स नहीं मिल रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...