चिनहट अयोध्या मार्ग पर उत्तरधौना स्थित लोकबंधु राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित साप्ताहिक खेल कूद प्रतियोगिता शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद कक्षा-4 के बच्चों ने देश भक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य किया। षुभ आरम्भ गीत पर निहारिका, स्तुति, जान्हवी, पल्लवी, ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।
विद्यालय के छात्रों ने नाटक अनपढ़ बीबी का मंचन कर सभी को षिक्षा के महत्व को समझाया। जन्माश्टमी, रात सुहानी, राधा कैसे जले गीतो पर डांस कर छात्राओं ने वृदंावन को छठा बिखेरी। कोमल यादव, नीतू प्रजापति, मानसी रावत, द्वारा प्रस्तुत गरबा नृत्य पर लोगो ने खूब तालियां बजाई। नीलम कश्यप, आरोही श्रीवास्तव, इशिता ने गुरु ब्रह्मा गीत पर डांस कर लोगों का मन मोह लिया। मीठी रस से भरी राधा रानी लागे गीत सुनकर छात्राओं ने लोगों का ध्यान आर्किषत किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने हनुमान चालीसा, बम-बम बोले मस्ती में डोले, ड्रील डांस, गलती से मिस्टेक देष में रंगीला, मैने कहा फूलों से मईया यषोदा, राम दरबार, चंदा चमके चम-चम, ताल से ताल मिला, गीत पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़का एक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का अन्य आकर्शण नन्हें-मुन्हंे बच्चों द्वारा प्रस्तुति बम-बम बोले मस्ती में डोले, कृश्ण लीला को प्रस्तुति रही। मैने कहा फूलों से बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से नषा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेष दिया। छात्रो की ओर से प्रस्तुत ‘‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर’’ पर डांस पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों से गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
विद्यालय के 18वें वार्शिकोत्सव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीेकेटी विद्यायक मा0योगेष षुक्ला , विषिश्ट अतिथि मोहनलाल गंज विद्यायक मा0अमरेष कुमार रावत, मा0अंगद सिंह वर्तमान एम0एल0सी0 ने बच्चों की षानदार प्रस्तुति को सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का एक बेहतर मंच हैं। साप्ताहिक खेलकूद में प्रतियोगिता में विजेता टीम को मुख्य अतिथि अपने कर कमलों से सम्मानित किया। बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में येलो हाउस की कप्तान सुहानी व बालिका कबड्डी सीनियर वर्ग में रेड हाउस की कप्तान रंजना , कबड्डी बालक जूनियर वर्ग में यलो हाउस के कप्तान आदित्य, व सीनियर वर्ग कबड्डी टीम के कप्तान सौरभ व टीम को मंच पर पुरस्कृत किया गया। खो-खो, क्रिकेट, 100 मीटर रेस, बालिका वर्ग, 100 मीटर रेस बालक वर्ग, 200 मीटर रेस, 300मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधक शिवकुमार सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विगत 18वर्स से विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान संदीप सिंह (रिन्कू), समाजसेवी प्रदीप सिंह (बब्लू), अध्य़क्ष तेज षंकर अवस्थी दददू, महेन्द्र वर्मा, सीबीसिंह, प्रमोद कुमार यादव, मो0 सलीम (उप प्रधानाचार्य) उपस्थित थे।