जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार के खिलाफ चेतावनी भरे लफ्जों में बेतुका बयान दिया है। दरअसल, महबूबा ने अफगानिस्तान और अमेरिका का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन सब्र का बांध टूटेगा, उसदिन तुम परास्त हो जाओगे।
महबूबा मुफ्ती ने कहा- कश्मीरी कमजोर नहीं
दरअसल, कश्मीर के कुलगाम में महबूबा मुफ्ती ने कहा अपने पड़ोसी अफगानिस्तान को देखो। जहां से महाशक्ति अमेरिका को अपनी सेना वापस बुलानी पड़ी। अमेरिका बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस जाने पर मजबूर हो गया। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार वाजपेयी के सिद्धांत पर वापस नहीं आती है और बातचीत शुरू नहीं करती, तो बर्बादी होगी।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने वाले सत्यम राय की मौत, रेप पीड़िता की हालत गंभीर
पीडीपी मुखिया यहीं नहीं रुकी, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी कमजोर नहीं हैं, वे बहुत बहादुर और धैर्यवान हैं। धैर्य रखने के लिए बहुत साहस चाहिए। जिस दिन सब्र की दीवार टूट जाएगी, तुम परास्त हो जाओगे। बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने ये बयान कश्मीर संभाग के कुलगाम में दिया है।