ऋषिकेश। चारधाम यात्रा पर ऋषिकेश से यात्रियों को लेकर पहली टैक्सी मेघा चौहान की जाएगी । रविवार को गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश ने इसकी घोषणा लॉटरी के जरिये की। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने लॉटरी निकाली। इसमें टैक्सी वाहन संख्या यूके14 टीए 1569 निकाला। यह वाहन मेघा चौहान का है।

रावत ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को अतिथि देवो भव की भावना के अनुसार सुगम, सुलभ, वा वाजिब दाम पर दुर्घटना रहित यात्रा कराना एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान सचिव विजेंद्र कंडारी, प्रधान नरेंद्र वर्मा, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उप कोषाध्यक्ष जोग जीवन बनर्जी, सोहन सिंह रौतेला, ग्रीश नेगी, दिगंबर सिंह बिष्ट, अनुपम भाटिया, शिवकुमार बजाज, भगवत पांडे, छोटेलाल दीक्षित, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, अमर सिंह, देशराज, जगबीर खरोला, आदि टैक्सी चालक एवं मालिक उपस्थित थे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					