देहरादून। मंत्री धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक में सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों को तैयार कर आगामी कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जाए।
मंगलवार को सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में मंत्री धन सिंह रावत ने अपने विभागों से संबंधित उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभागों के शासन स्तर पर लम्बित प्रस्तावों को शीघ्र तैयार कर आगामी 24 सितम्बर को प्रस्तावित कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि विशेषकर उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित नए महाविद्यालयों की स्थापना, महाविद्यालयों का उच्चीकरण एवं नए पदों तथा विषयों का सृजन संबंधी प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर कैबिनेट लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
इसी प्रकार सहकारिता विभाग के अंतर्गत पैक्स सचिवों की नियमावली, सहकारिता विभाग का ढांचा, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत गोल्डन कार्ड नियमावली में संशोधन तथा आपदा एवं पुनर्वास विभाग के अंतर्गत संविदा कर्मियों की तीन वर्ष हेतु समय विस्तार संबंधी नियमावली, कम्युनिटी रेडियो की स्थापना, आपदा विभाग का ढांचा तथा विस्थापितों हेतु पुनर्वास नीति का संशोधित प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में लाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
बैठक में सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव कार्मिक अरविंद सिंह हयांकि, सचिव आपदा एवं पुनर्वास एस.ए. मुरूगेशन, सचिव वित्त वी. षणमुगम, सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र चौधरी निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप, अपर सचिव वित्त गंगा प्रसाद, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. पी.के. पाठक, उप सचिव शिव स्वरूप त्रिपाठी, उप सचिव सहकारिता बी.एस. बोरा, अनु सचिव ब्योमकेश दुबे, अनुभाग अधिकारी पुष्कर नेगी, राखी भटनागर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।