
नैनीताल। मुंबइया फिल्मोद्योग की फिल्मों की शूटिंग के पसंदीदा स्थल नैनीताल के अयार जंगल कैंप में इन दिनों एक फीचर फिल्म की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के लिए कई कलाकार यहां पहुंचे हैं। इनमें मिंटो फ्रेश, सेंटर फ्रेश च्युइंगम के चर्चित गार्ड द्वारा ही बैंक लूटने वाले विज्ञापन में ध्यान आकर्षित करने वाले कलाकार राजकुमार कन्नौजिया व रमेश गोयल तथा उत्तराखंड निवासी हेमंत पांडे सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।
इनमें से राजकुमार नगर के बॉलीवुड कलाकार इदरीश मलिक के साथ मीडिया से मुखातिब हुए और नगर में रंगमंच के कलाकारों के साथ मुलाकात की और नगर में कलाकारों की प्रतिभा और यहां की सुंदरता को देखते हुए यहां रंगमंच के साथ फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं बताईं। उन्होंने कहा कि इससे यहां के कलाकारों को मुंबई जाने की जगह यहीं अच्छा रोजगार मिल सकता है। इदरीश मलिक ने बताया कि अगले तीन दिन नैनीताल में ही शूटिंग होनी है। कुछ और कलाकार भी नैनीताल आ रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine