राजधानी लखनऊ में गुरूवार को सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारियों को वेतन न मिलने का मुद्दा उठाया गया। दरअसल, इस मुद्दे को लेकर जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक आपात बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सतीश कुमार पांडे ने की। इस बैठक में कई विभागों के आउटसोर्सिंग निगम कर्मचारी व संविदा कर्मचारियों को वेतन ना मिलने पर रोष व्यक्त किया गया तथा चर्चा की गई।

महासंघ के पदाधिकारियों ने दी ये जानकारी
महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि दीपावली पर्व को देखते हुए सभी निगम कर्मचारी, आउटसोर्सिंग कर्मचारी तथा संविदा कर्मियों को वेतन 13 नवंबर तक अवश्य मिल जाए। हालांकि महासंघ के संज्ञान में आया है कि कल्याण निगम के लगभग 350 कर्मी खाद्य तथा रसद विभाग के 35 आउटसोर्सिंग कर्मी, वक्फ विकास निगम के 20 आउटसोर्सिंग कर्मी, पीडब्ल्यूडी के लगभग 50 कर्मियों को अभी तक वेतन ना मिलने से त्योहार फीका हो रहा है।
महासंघ के नेता अमित कुमार शुक्ला ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश में कार्यरत संविदा तथा आउटसोर्सिंग लैब टेक्नीशियन के लगभग 3000 कर्मियों को वेतन नहीं मिला है जिस पर घोर आपत्ति दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: इस वजह से हुआ था बद्री सर्राफ के मालिक पर हमला, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
बैठक में राम कुमार धानुक, विजय श्रीवास्तव ,अमित खरे ,आकिल सईद बबलू ,रीना देवी, राजेश श्रीवास्तव, सुनील कुमार आदि पदाधिकारी रहे शामिल।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine