इस वजह से हुआ था बद्री सर्राफ के मालिक पर हमला, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में बीती रात बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी पर हुए जानलेवा हमले के मामले को पुलिस 12 घंटे में ही सुलझा लिया है। दरअसल, यह हमला मोहनलालगंज के भू-माफिया अष्टभुजा ने करवाया था। पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड अष्टभुजा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी भी बद्री सर्राफ के मालिक पर हमला करने वाले अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

बद्री सर्राफ के मालिक पर हमला करने वाला गिरफ्तार

पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी अष्टभुजा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने उन चैट्स को डिलीट कर दिया था, जिसमें आरोपी और हमलावरों के बीच में इस वारदात से सम्बंधित बातचीत की गई थी।

पुलिस के मुताबिक़ अष्टभुजा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने भाड़े के ढूतारों से इस घटना को अंजाम दिलवाया था। इस पूछताछ के दौरान उसने शूटरों के नाम भी बताये। साथ ही उसने इस हमला के पीछे की वजह भी बताई। उसने बताया कि करोड़ों की जमीन के विवाद की वजह से  उसने बद्री सर्राफ के मालिक की जान लेने की साजिश रची थी। अब पुलिस इन शूटरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, यूपी में अब नहीं दिखेंगे शोले के वीरू

आपको बता दें कि बीती बुधवार देर रात बदमाशों ने विकास नगर स्थित बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी को गोली मार दी थी। हालांकि, बदमाश लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए और भाग निकले।