योगी सरकार

योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, यूपी में अब नहीं दिखेंगे शोले के वीरू

उत्तर प्रदेश में अभी तक आपने कई ऐसी घटनाएं देखि होंगी जिसमें लोग अपनी मांगों को मनवाने के लिए पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गए। फिल्म शोले की तरह के इस सीन्स को रोकने के लिए अब सूबे की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, योगी सरकार ने अब सीढ़ियों पर ताला लगाने और अनुपयोगी होने पर सीढियां हटाने का फैसला किया है।

योगी सरकार ने इसलिए लिया यह फैसला

योगी सरकार का यह फैसला बीते दिनों प्रयाग में घटी उस घटना के बाद आया है, जिसमें वकील अपने परिवार सहित पानी की टंकी पर चढ़ गया और उन पर लगाए गए झूठे आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग करने लगा। यह सिलसिला करीब 60 घंटों तक चलता रहा। यह घटना बेली इलाके में घटित हुई थी। वकील ने धमकी दी थी कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गई तो वह अपने और अपने परिवार के सदस्यों पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेगा

इस घटना को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इस संबंध में सभी जिला मजिस्ट्रेटों को पत्र भेजा है। इसमें उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि पानी की टंकियों की सीढ़ियों को बंद कर दिया जाए और जो इस्तेमाल नहीं हो रहीं हैं, उन्हें तोड़ दिया जाए। उन्होंने कार्रवाई के बाद रिपोर्ट भी मांगी है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, बताई महागठबंधन के हार की वजह

आपको बता दें कि फिल्म शोले में वीरू (धर्मेन्द्र) बसंती से शादी करने की मांग करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। शोले के इस सीन के बाद से ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन्ही घटनाओं को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है