पंजाब में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की चर्चा हर जगह है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस मुलाकात की फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मनीष तिवारी के पीएम मोदी से हाथ मिलाने वाली तस्वीर पर गौरव अग्रवाल नाम ने लिखा, “आज की तस्वीर.. अब ये रिश्ता क्या कहलाता है?”
वहीं सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे सवालों का अब मनीष तिवारी ने जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “यह केवल प्रोटोकॉल और सम्मान है। जब आपके संसदीय क्षेत्र में देश के पीएम पहुंचे तो वहां के सांसद के तौर पर आपके लिए यह जरूरी होता है कि आप उनके सम्मान और सामान्य शिष्टाचार के लिए उस कार्यक्रम में शामिल हों।”
मनीष तिवारी ने कहा कि पीएम मेरे संसदीय क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब आये थे, इसके लिए मैंने राजनीतिक मतभेदों के बाद भी उनका स्वागत किया। हम पंजाबी न तो छोटे दिमाग वाले हैं और न ही छोटे दिल वाले।
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग:
मनीष तिवारी की पीएम मोदी संग फोटो पर एक यूजर ने लिखा, “जब ऐसी तस्वीर दिखती है तब दिल को थोड़ा सुकून मिलता है कि देश को कोई तोड़ नहीं सकता।” विश्वास सिंह ने लिखा, “भाजपा, आप, कांग्रेस को एक साथ एक मंच पर देखकर अच्छा लगा। भारत में यह बहुदलीय व्यवस्था का प्रदर्शन है।” वहीं विशाल नाम के एक यूजर ने लिखा, “ऐसे ही रहो वर्ना ED और बाकी संस्थाओं का सामना नही कर पाओगे क्योंकि उसके लिए साफ़ होना जरूरी है।”
‘जज साहब, मुझे अश्लील फिल्में बनाने-वितरण के केस से बरी करें…’ राज कुंद्रा की कोर्ट से गुहार
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 24 अगस्त को मनीष तिवारी के संसदीय क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में मुल्लांपुर में होमी भाबा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यह अस्पताल 300 बिस्तरों वाला है। उद्घाटन के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।
कांग्रेस विधायकों को आमंत्रित नहीं करने पर उठा सवाल:
पीएम मोदी के इस उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस विधायकों को आमंत्रित नहीं करने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब की भगवंत मान सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के विधायकों को इसमें नहीं बुलाना सरकार की छोटी सोच को जाहिर करती है।