गैंगस्टरों के लिए हथियारों की खेप लेकर पहुंचा शख्स गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस

नई दिल्ली के पश्चिम जिला की स्पेशल स्टाफ ने दिल्ली के गैंगस्टरों के लिए शामली से हथियार की खेप लेकर पहुंचे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सात पिस्टल और दो शॉटगन बरामद किये हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर हथियार सप्लायर की तलाश में जुटी है।

गैंगस्टरों को हथियार देने के लिए दिल्ली आया था आरोपी

डीसीपी उर्विजा गोयल ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरनगर स्थित कांधला गांव का निवासी है, जिसकी पहचान लोकेश (22) के रूप में हुई है। स्पेशल स्टाफ में तैनात हवलदार सुरेंद्र को सूचना मिली थी कि गैंगस्टरों को हथियार मुहैया करने वाले अन्तरराज्यीय गैंग का एक बदमाश विकासपुरी के सीआरपीएफ कैंप बस स्टैंड के पास आने वाला है।

सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर नीरज कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने सोमवार रात बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर दी। करीब सवा नौ बजे एक युवक बस से उतरकर स्टैंड पर खड़े होकर किसी का इंतजार करने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके बैग की तलाशी ली। बैग में सात पिस्टल और दो शॉटगन मिले।

पूछताछ में लोकेश ने बताया कि शामली (यूपी) का रहने वाला आरिफ ने बलवा गांव में उसे हथियार का खेप दिया था और बताया था कि स्टैंड के पास आकर एक व्यक्ति इस खेप को लेकर जाएगा। आरिफ ने खेप लेने वाले के बारे में कुछ नहीं बताया था।

यह भी पढ़ें: पानी मिलने की खुशी में झूम रहा बुंदेलखंड, योगी सरकार ने लोगों को दिया बड़ा सहारा

उसने बताया कि आरिफ एक पिस्टल को पहुंचाने के एवज में उसे एक हजार रुपये देता है। इससे पहले वह एक खेप को सोनीपत हरियाणा के एक गैंगस्टरों को पहुंचा चुका है। पुलिस लोकेश के निशानदेही पर आरिफ की तलाश में जुटी है।