पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रविवार को भाजपा के तीन विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तीनों विधायकों पर लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन करने का आरोप है। दरअसल, उत्तरी बंगाल में भाजपा विधायक शंकर घोष, आनंदमय बर्मन और शिखा चट्टोपाध्याय राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ते कोरोना संक्रमण और उससे हो रही मौतें को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद तीनों विधायकों को छोड़ दिया गया।
राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस अधिकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी के सफदर हासमी चौक पर तीनों विधायक कुछ कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पहले इन्हें समझाया गया, लेकिन ये सभी मानने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद पुलिस ने तीनों विधायकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि विधायकों ने कहा कि वह सभी कोविड प्रोटोकॉल पालन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: पोस्टर कांड के बाद राहुल-प्रियंका ने बदली प्रोफाइल फोटो, कर दी अपनी गिरफ़्तारी की मांग
प्रदर्शन पर टीएमसी नेता ने कसा तंज
वहीं भाजपा के प्रदर्शन पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम ने विधायकों पर क्षेत्र की जनता से विश्वासघात का आरोप लगाया। गैतम ने कहा कि महामारी के दौरान ये विधायक अपने क्षेत्र की जनता की मदद करने की बजाए प्रदर्शन कर रहे हैं, इनका असली चेहरा लोगों को देखना चाहिए।