पोस्टर कांड के बाद राहुल-प्रियंका ने बदली प्रोफाइल फोटो, कर दी अपनी गिरफ़्तारी की मांग

कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली के पोस्टर मामले में 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि इन में से कई लोगों को जमानत भी मिल गई है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने इसी मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

दरअसल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वो ही पोस्टर शेयर किए हैं जिनको लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ। दोनों ने इस पोस्टर को ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बना ली है। राहुल गांधी ने पोस्टर को शेयर करते हुए ट्वीट में कहा, ‘मुझे भी गिरफ़्तार करो।’

गुरुवार को पुलिस को पोस्टरों के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया गया। शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत विभिन्न जिलों में 25 प्राथमिकी दर्ज कीं।

यह भी पढ़ें: कोरोना ने हिला दी भारतीय क्रिकेट की नींव, जबरदस्त ऑलराउंडर रहे जडेजा का निधन

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘अगर इस संबंध में और शिकायतें मिलती हैं तो प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। फिलहाल यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि किसके कहने पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर ये पोस्टर लगाए गए और इसके मुताबिक ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।’