पाकिस्तान : पंजाब प्रांत में खाई में गिरी बस, 29 यात्रियों की मौत

एटा हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, खड़ी कैंटर में बस ने मारी टक्कर, दो की मौत और 38 घायल

लखनऊ। उन्नाव के बाद गुरुवार को एटा हाइवे 34 पर गांव टोली के निकट जिओ पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में निजी बस ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और 38 लोग घायल हुए। इनमें से सात गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 11 को हाथरस जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी बस पंजाब के चंडीगढ़ से बांगरमऊ जा रही थी। सिकंदराराऊ से एटा रोड पर 15 किलोमीटर दूर गांव टोली पर जिओ पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में पीछे से बस ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है की बस चालक को झपकी आ गई थी, इसके चलते यह टक्कर हुई। हादसे के बाद कोतवाली पुलिस और आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को सिकंदरा राव सामुदायिक केंद्र भिजवा दिया गया।


घटना स्थल पर ही एक अज्ञात की मौत हो गई तथा दूसरे की मौत अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। हाथरस के डीएम आशीष कुमार का कहना है कि इस हादसे में दो की मौत हुई है और 16 घायल हुए हैं। हादसे में संदीप पुत्र चंद्रपाल निवासी उन्नाव 18 वर्ष, अनस अनस पुत्र इदरीस 19 वर्ष फतेहपुर, पिंटू पुत्र सियाराम 25 वर्ष संगरूर, साहिल पुत्र इम्तियाज़ 7 वर्ष बांस गरखा, अरुण पुत्र राम लखन 26 वर्ष लखनऊ, मंजय पुत्र नंदू ठाकुर 22 वर्ष बिहार, सुमित पुत्र राजकुमार 18 वर्ष उन्नाव, वरुण पुत्र लखन 9 वर्ष उन्नाव, रामवीर पुत्र शिवराज 26 वर्ष उन्नाव, गोपाल पुत्र ब्रजबहादुर 42 वर्ष लखनऊ, बबलू पुत्र नंद किशोर 32 वर्ष कानपुर घायल हो गए।

वहीं, कांति पुत्र छोटा 50 वर्ष हरदोई, रजनी पुत्री चंद्रपाल 20 वर्ष उन्नाव, सौरभ पुत्र राजेश 35 वर्ष लखनऊ, संतराम पुत्र जियालाल 40 वर्ष दीपू पुत्र नस्तर 20 वर्ष उन्नाव, वरुण पुत्र श्रीकृष्ण 30 हरदोई, एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए।