देश में फैले कोरोना संक्रमण की सबसे बड़ी मार झेलने वाले महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ उद्धव सरकार सूबे में लगे लॉकडाउन को लेकर असमंजस की स्थिति में फंसी हुई है। दरअसल, दरअसल, देश में काबू में आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद कई राज्यों ने अनलॉक का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बीते दिन उद्धव सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेत्तिवार ने भी 18 जिलों को उनलॉक करने का ऐलान किया। हालांकि, उद्धव ठाकरे के कार्यालय की ओर से अपने ही मंत्री के इस ऐलान का खंडन किया गया है।
महाराष्ट्र सरकार ने किया मंत्री के ऐलान का खंडन
दरअसल, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेत्तिवार ने बीते दिन ऐलान किया था कि 18 जिलों को अनलॉक किया जाता है। हालांकि मंत्री के ऐलान का मुख्यमंत्री कार्यालय ने ही खंडन कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि अभी अनलॉक नहीं किया गया है, प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयां में कहा गया कि अभी ग्रामीण इलाकों में संक्रमण कम नहीं हुआ है, कड़ी को तोड़ने की मुहिम के तहत हम धीरे-धीरे प्रतिबंध को कम कर रहे हैं लेकिन अभी कहीं पर भी अनलॉक नहीं किया गया है। पांच स्तर पर लॉकडाउन को हटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्य सचिव ने केंद्र की नोटिस का दिया जवाब, सभी आरोपों के लिए ममता को ठहराया जिम्मेदार
मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि आंकड़ों का जायजा लेने के बाद इस बाबत राज्य सरकार की ओर से सूचना जारी की जाएगी। लेकिन सीएमओ की ओर से जारी इस बयान से पहले मंत्री विजय वडेत्तिवार ने शुक्रवार से 18 जिलों में कोरोना से ढील जाने की घोषणा की थी। मंत्री जी ने यह घोषणा प्रदेश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक के बाद की थी।