महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ ‘महाविकास आघाड़ी’ के घटक दलों में टकराव बढ़ने लगा है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत के यूपीए अध्यक्ष से जुड़े बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने फिर दोहराया है कि हम यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस विषय को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष उठाएंगे। राऊत ने यदि इसके बाद भी कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी बंद नहीं की तो पार्टी कठोर निर्णय लेने से भी नहीं चूकेगी।
कांग्रेस नेता पटोले ने साधा निशाना
पटोले ने शनिवार को भिवंडी में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस के समर्थन से ही महाविकास आघाड़ी सरकार चल रही है। इसके बाद भी शिवसेना प्रवक्ता लगातार कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध अनर्गल बयान दे रहे हैं। पटोले ने आरोप लगाया कि संजय राऊत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता की तरह बयानबाजी कर रहे हैं। राऊत हमेश यूपीए के नेताओं के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस यह सब बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: बीएसएफ ने सोने के बिस्कुट के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, हुए कई खुलासा
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राऊत ने कहा था कि यूपीए का नेतृत्व राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को सौंप देनी चाहिए। इस पर पटोले ने कहा था कि शिवसेना यूपीए का घटक दल नहीं है इसलिए उसको इस बारे में नहीं बोलना चाहिए। इसके बाद शुक्रवार को राऊत ने पटोले का नाम लिए बगैर कहा था कि यूपीए अध्यक्ष का मामला राष्ट्रीय मसला है, इसलिए प्रदेश स्तर के नेता इस बारे में ना बोलें। इस बारे में यदि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बोलेंगे तो मैं जवाब दूंगा।