प्रयागराज। महाकुम्भ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर आस्था की प्रतीक गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में पुण्यलाभ प्राप्त किया। ‘हर-हर गंगे’ के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने नदियों के तट पर पहुंचकर पवित्र स्नान किया। यह दृश्य एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक बनकर सामने आया। महाकुम्भ के इस ऐतिहासिक मौके पर श्रद्धालु नदियों में डुबकी लगाकर आत्मशुद्धि की कामना कर रहे थे, जबकि भक्तों के विशाल हुजूम ने संगम तट पर विशेष रौनक बना दी।
आधी रात से ही श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर जुटने लगे थे। हर-हर गंगे और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। हर वर्ग में दिखा उत्साह बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तड़के से ही संगम स्नान के लिए पहुंचने लगे। आस्था का ऐसा आलम था कि सिर पर गठरी का वजन भी उनके उत्साह को कम नहीं कर सका।
संगम नोज, एरावत घाट और वीआईपी घाट समेत समस्त घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते नजर आए। युवाओं ने इस पावन क्षण को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया। सनातन संस्कृति का उत्सव इस बार युवाओं में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। संगम स्नान और दान-पुण्य में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रयागराज महाकुम्भ के प्रारंभ होने पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। हर स्नान घाट पर एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन और पुलिस बल के जवान नजर रख रहे हैं। पल-पल की गणना की जा रही है। रात्रि से ही पावन स्नान का क्रम जारी रहा । सुबह 9.30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालु आस्था की पावन… pic.twitter.com/Os0TikPgve
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) January 13, 2025
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम तट पर पूजा-अर्चना और दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। डीआईजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आधी रात और सुबह तड़के से ही पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। श्रद्धालुओं का अभिनंदन पहले स्नान पर्व के दौरान इंद्रदेव ने भी अपनी कृपा बरसाई।
अचूक सुरक्षा और आस्था का अमूल्य मेल, त्रिवेणी संगम पर एक पवित्र डुबकी। माँ गंगा की कृपा से, यह अनुभव है अपार विश्वास और दिव्यता का।#एकता_का_महाकुम्भ pic.twitter.com/hJgHgyEdxZ
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) January 13, 2025
एक दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवा और हल्की हवा के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान का आनंद लिया। संगम क्षेत्र में आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति गौरव की अनुभूति कराई। सोशल मीडिया पर छाया महाकुम्भ स्नान पर्व की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। श्रद्धालु और युवा अपनी संस्कृति और परंपरा पर गर्व महसूस कर रहे हैं। महाकुम्भ का यह पवित्र स्नान पर्व सभी के लिए यादगार बन गया।