प्रयागराज। आगामी महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और आवागमन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पीपा पुलों की संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गई है। 2019 के कुंभ में जहां 22 पीपा पुल थे, वहीं इस बार इन पुलों की संख्या 30 हो गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा निर्माण प्रयास है।
इन पांटून पुलों को खासतौर पर भारी भार सहने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। पुलों का निर्माण श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।
सरकार की इस पहल से महाकुंभ के दौरान जाम की समस्या में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धालुओं और व्यापारियों दोनों के लिए इन पुलों की उपलब्धता बेहद महत्वपूर्ण होगी, जिससे यात्रा और व्यापार में सुगमता आएगी। श्रद्धालुओं ने इस कदम की सराहना की है, और कहा है कि इससे कुंभ यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine