उत्तर प्रदेश के आगरा में घर में घुसकर एक युवती से दुष्कर्म करने के मामले में दरोगा संदीप कुमार के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। ग्रामीणों की पिटाई से घायल दरोगा को SN मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। वहां से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित ग्रामीणों ने बरहन थाने का घेराव करके विरोध प्रदर्शन में नारेबाजी की। आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। कहा कि घटनास्थल पर आरोपी दरोगा को छोड़ने के लिए बाइक लेकर एक सिपाही आया था। घर पहुंचने से पहले आरोपी दरोगा ने बंबा पर अपनी वर्दी उतारी। इसके बाद युवती के घर में घुस गया। जब दरोगा को शर्मनाक हालातों में पकड़ा गया तो उसे छुड़ाने के लिए दो और दरोगा वहां पहुंच गए थे।
वह जबरन संदीप को ले जाना चाहते थे। लेकिन, ग्रामीण किसी अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। अब ग्रामीण सिपाही और उन दोनों दरोगाओं के खिलाफ भी FIR दर्ज करके कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन पर धमकाने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में DCP पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानें पूरा मामला….
जानकारी के मुताबिक, बरहन थाना क्षेत्र के तिहेया गांव में रविवार की रात थाने में तैनात दरोगा को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। उन्होंने खंभे से बांधकर जमकर उसकी पिटाई की। ग्रामीणों ने बताया कि दरोगा घर में कूदकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।
मारपीट और हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को तुरंत निलंबित कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 11 बजे थाना बरहन में तैनात दरोगा संदीप कुमार गांव तिहेया के एक निवासी के घर में नशे की हालत में घुस गया और वहां एक युवती से शर्मनाक हरकतें करने लगा। दरोगा ने युवती के कपड़े फाड़ डाले, और जब लड़की चिल्लाई, तो उसके परिवार वाले जाग उठे। नग्न अवस्था में दरोगा की हरकतों को देखकर उन्होंने उसे बंदी बना और मौके पर मौजूद हुए ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा।
इस दौरान, किसी ने इस घटना को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद, पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। इस पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इसे तुरंत निलंबित करने की सूचना दी, और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। उसके खिलाफ FIR दर्ज किया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : आगरा में लड़की संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया दारोगा, ग्रामीणों ने निर्वस्त्र कर घुमाया
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine