लखनऊ। लखनऊ के पारा इलाके में बुधवार रात एक शादी समारोह में तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। तेंदुए को देखकर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें मैरिज लॉन का एक कर्मचारी, दो फोटोग्राफर और एक वन दरोगा घायल हो गए। मौके पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन समेत सभी मेहमान जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद देर रात करीब साढ़े तीन बजे तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ लिया गया।
शादी समारोह में मचा हड़कंप
घटना बुद्धेश्वर चौराहे के पास रिंग रोड स्थित एमएम लॉन की है, जहां अक्षय श्रीवास्तव की शादी ज्योति से हो रही थी। शादी समारोह के दौरान गेस्ट हाउस की पहली मंजिल पर फोटोशूट चल रहा था, तभी दूसरी मंजिल पर अचानक तेंदुए के दिखने से अफरा-तफरी मच गई। घबराहट में वहां मौजूद एक कर्मचारी पहली मंजिल से कूद गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया।
तेंदुए को देखकर शादी में आए मेहमानों में भगदड़ मच गई। दूल्हा-दुल्हन, घराती और बाराती सभी लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान दो फोटोग्राफर भी चोटिल हो गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन: पुलिस और वन विभाग की टीम पर भी हमला
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जब टीम तेंदुए को काबू करने की कोशिश कर रही थी, तभी तेंदुए ने वन दरोगा मुकद्दर अली पर हमला कर दिया और पंजे से उनके हाथ पर वार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गए।
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ देर बाद तेंदुआ मैरिज लॉन की छत पर चला गया। स्थिति को देखते हुए लॉन को पूरी तरह खाली करवा दिया गया। पुलिस ने माइक से अनाउंस कर आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को भी सावधान रहने और अपने दरवाजे-खिड़कियां बंद रखने की अपील की।
देर रात ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा गया तेंदुआ
रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास जारी रखा। देर रात करीब तीन बजे तेंदुआ फिर से लॉन की छत पर दिखाई दिया। मौके पर मौजूद एक्सपर्ट टीम ने ट्रैंकुलाइजर गन से उसकी गर्दन पर सटीक निशाना लगाया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद जाल की मदद से तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तेंदुए को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और उसकी सेहत पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह तेंदुआ पास के किसी जंगल या खेतों से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया होगा।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद शादी समारोह में लौटने की हिम्मत बहुत कम लोगों ने जुटाई, हालांकि तेंदुए को पकड़ने के बाद कुछ मेहमान वापस लौटे और शादी की रस्में पूरी की गईं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine