लखनऊ । लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारी तो अवैध निर्माण कर एक्शन लेने के लिए आदेश कर देते हैं लेकिन प्रवर्तन जोन में तैनात अभियंता और उनके गुप्तचर रहस्यमई तरीके से क्षेत्र में जमकर अवैध निर्माणों से वसूली करते हैं।
अभियंताओं ने अवैध निर्माण को दिया खुला संरक्षण
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलडीए प्रवर्तन जोन 7 में तैनात सभी अभियंता अपने चेलों से क्षेत्र में काम करवा रहे हैं और जमकर अवैध निर्माण को संरक्षण दिए हुए हैं।प्रवर्तन जोन 7 में तैनात अभियंता और क्षेत्र में पूर्व में तैनात सुपरवाइजर चोरी छिपे काम कर रहे हैं और अभियंताओं को महीने से एक मोटी रकम कमवाते हैं।आपको बता दें कि दुबग्गा रोड पर हन्नान मन्नान ट्रेडर्स के बगल में निर्माण कार्य इन्ही अभियंताओं के संरक्षण में चल रहा है।
सुपरवाइजर निभा रहे अहम भूमिका
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन जोन 7 में पूर्व में तैनात सुपरवाइजर को जोन के अभियंता खुले आम अवैध निर्माण से कमाई का जरिया बनाए हुए हैं और उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं है। जल्द ही सुपरवाइजर के नाम के साथ खबर प्रकाशित की जाएगी। आपको बता दें कि पूर्व वीसी ने सभी जोन के सुपरवाइजर को काम से हटा दिया था लेकिन अभियंताओं की शरण में ये सुपरवाइजर खुलेआम अवैध निर्माणों से वसूली कर रहे हैं।
अवैध निर्माणों से नहीं हो रही वसूली तो कर दो सील
सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन जोन 7 के अभियंता अवैध निर्माण से खुलेआम लाखों रुपए की वसूली करते हैं…आपको बता दें कि कुछ अभियंता को निर्माणकर्ता को अपनी प्राइवेट कारों में घुमाते हुए डाइलिंग करते हैं। जिसका साक्ष्य हमारी टीम के पास मौजूद है। अगर अभियंता ईमानदार है तो अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने से क्यों डरते हैं। सच तो यही हैं कि अगर माल लेने के बाद एक्शन लेगे तो अभियंता अच्छे से कूटे जायेगे।