नैनीताल। सप्ताहांत पर सरोवरनगरी में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार होने और बारिश न होने से मौसम भी अच्छा रहा, ऐसे में सैलानियों ने नगर में जमकर मस्ती व सैर-टहल तथा लबालब भरी नैनी झील में नौकायन किया। इससे नगर में काफी रौनक दिखाई दी।

नैनी झील में भी नौकाओं के मेले जैसा नजारा दिखाई दिया। मल्लीताल पंत पार्क एवं भोटिया, तिब्बती मार्केट व चाट पार्क क्षेत्र में काफी खरीददारी भी की गई। झील नियंत्रण कक्ष के अनुसार हालिया बारिश से नैनी झील का जलस्तर तय पैमाने पर 11 फीट साढ़े 10 इंच हो गया है। अब डेढ़ इंच और जलस्तर बढ़ने तथा जलस्तर 12 फीट पहुंचने पर झील से पानी की निकासी की जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine