कोरोना को लेकर कुम्भ मेला प्रशासन ने बरती सख्ती, केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी

हरिद्वार, 22 मार्च। अपर मेला अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को मेला नियंत्रण भवन में कुम्भ मेला की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 मानक प्रचालन कार्य विधि के सम्बन्ध में जागरूकता लाने एवं उसके अनुपालन के सन्दर्भ में बैठक आयोजित हुई।

अपर मेला अधिकारी ने कहा कि कई राज्यों में कोराना की दूसरी लहर सामने आ रही है, जिसे देखते हुये  केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी की है। इस पर सभी को सावधान रहने की जरूरत है।

अपर मेलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित धर्मशला, होटल, बजट होटल, होटल एवं रेस्टोरेंट, टैक्सी यूनियन, टूर एवं ट्रेवलर्स एसोसिएशन, व्यापार संघ, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से पिछले स्नान पर्वों के अनुभवों की भी जानकारी ली।

अपर मेलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित धर्मशला, होटल, बजट होटल, होटल एवं रेस्टोरेंट, टैक्सी यूनियन, टूर एवं ट्रेवलर्स एसोसिएशन, व्यापार संघ, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से पिछले स्नान पर्वों के अनुभवों की भी जानकारी ली।

संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन होगा। व्यापार चलना चाहिये।  कुम्भ के लिये पास जारी किए जाएं। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्य स्नान पर्व के लिए बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को होटलों तक पहुंचने की सुविधा प्रदान की जाए। वाहनों को  नजदीकी क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़े: प्रदोष काल में होगा होलिका दहन, नहीं आएगी भद्रा की बाधा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

अपर मेलाधिकारी ने कहा कि सभी फ्रंट लाइनर्स का वैक्सीनेशन कराया जाए। शर्मा ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वे धर्मशालाओं, होटलों आदि में प्रत्येक दिन जाकर यह जांच करें कि उनके यहां कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है या नहीं। थर्मल स्क्रीनिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था है या नहीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button