कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने पांच लाख रुपये के जाली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 28 वर्षीय अब्दुल गफ्फार के तौर पर हुई है। मूल रूप से बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत परमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गफ्फार को बुधवार रात 11:00 बजे के करीब मैदान थाना क्षेत्र के एस्प्लानेड बस टर्मिनस के पास से हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें: तृणमूल ने बीजेपी को दिया तगड़ा झटका, ममता के पुराने दिग्गज साथी ने की वापसी

बिहार से जाली नोट लेकर आया था कोलकाता, एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
पूछताछ के बाद उसे गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489 बी और 489 सी के तहत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि वह जाली नोट तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा हुआ है। उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine