बिग बॉस के घर में हर दिन एक नया मोड़ आता है और हर नए मोड़ के साथ के नया हंगामा। जी हाँ हम बात कर रहे कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की। जिसके होस्ट सलमान खान है। बिग बॉस के घर में इन दिनों कविता कौशिक काफी सुर्ख़ियों में चल रही है। कविता टीवी की उन अदाकाराओं में से एक है जो कि अपने विचार लोगो के सामने रखने में जरा भी हिचकिचाती नहीं है।

कविता कौशिक ने एजाज खान को लेकर नेशनल टेलीविज़न पर जो बात कही थी उसकी वजह से लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। साथ ही उन्हें घर से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ गया था। लेकिन कविता को एक बार फिर से घर में एंट्री मिल गई।
‘बिग बॉस 14’ के घर में भी कविता कौशिक ने बिना डरे अपने दिल की बार नेशनल टेलीविजन पर बोली है। कविता कौशिक ने ‘बिग बॉस 14’ के घर में एजाज खान के खिलाफ जमकर जहर उगला है। एजाज खान के बारे में बात करके कविता कौशिक अपनी इमेज काफी खराब कर चुकी हैं। उसके बाद भी कविता कौशिक अपने फैसले पर अड़ी हुई हैं। बीते दिन ही ‘बिग बॉस 14’ के घर में कविता कौशिक एजाज खान के साथ लड़ाई करती नजर आई थीं।
कविता ने गुस्से में दिया एजाज खान को धक्का
गुस्से में कविता कौशिक ने एजाज खान को धक्का भी दे डाला था। वहीं एजाज खान ने भी कविता कौशिक को उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लड़ाई के दौरान एजाज खान बार बार कविता कौशिक के आसपास मंडराते नजर आए। एजाज खान की इन हरकतों ने कविता कौशिक के गुस्से को और भी ज्यादा भड़का दिया। इस दौरान कविता कौशिक एजाज खान के साथ साथ सलमान खान पर भी निशाना साधती नजर आईं।
सलमान खान को लेकर कही ये बात
रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला के सामने बात करते हुए कविता कौशिक ने कहा, ‘इस शो में बहुत निगेटिविटी है। ‘बिग बॉस 14′ को मेरी जरुरत नहीं है और न ही मुझे इस शो की जरुरत है। मुझे लगता है कि इस शो में आने के बाद मैं भी बहुत निगेटिव हो चुकी हूं। मेरा ध्यान सलमान खान के हर एक्सप्रेशन और बात पर रहता है। उनको देखकर मुझे समझ आ जाता है कि टीवी पर मैं कैसी नजर आ रही हूं।’
यह भी पढ़ें: 5 साल में बजरंगी भाईजान की मुन्नी में आया इतना बदलाव, देखकर हो जायेंगे हैरान
आगे कविता कौशिक ने कहा, ‘मैं इस घर में ये सोच कर दोबारा वापस आई थी कि सलमान खान मेरी बात को जरुर सुनेंगे। मैं सलमान खान के सामने अपनी बात रखना चाहती थी। मेरे ‘बिग बॉस 14′ में दोबारा आने की केवल यही वजह है लेकिन सलमान खान मेरी बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते। जब भी मैं अपनी बात सलमान खान के सामने रखने की कोशिश करती हूं वो मुझे नजरअंदाज कर देते हैं। अब मैं अपनी बात किसके सामने रखूं?’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine